शुरुआत करें ?

Shuruvaath Kare Cover

चलो सुनें उस आवाज़ को,
जिसे नहीं सुना अब तक,
चलो वो एहसास लें,
जो नहीं लिया अब तक,
चलो ना बात करें,
जो नहीं कही अब तक,
वो क़दम बढ़ाएं,
जो नहीं बढ़ा अब तक।

चलो एक नयी शुरुआत करें।।

सोच में ही नहीं,
व्यवहार में करें,
मस्तिष्क से नहीं,
मन से करें,
इच्छाशक्ति समेट कर,
उन बहानों से लड़ें,
चालो ना,
उस पतंगे से प्रेरणा लें…

चलो एक नयी शुरुआत करें।।

टेढ़ी मेड़ी जैसी भी हो,
हौंसलों से भरी हो।
तैयारी ना सही,
जोश की फुलझड़ी हो,
रास्ते से आश्वस्त रहें…
मंज़िल मिलेगी ये मान लें,
बस, कोशिश तो करें

चलो न हम नयी शुरुआत करें।।

Spread the love

Leave a Comment

Scroll to Top